हाइलाइट्स :
राज्य के 7 जिलों में दो दिवसीय 'रेड' अलर्ट की चेतावनी
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में CM पुष्कर धामी ने की बैठक
अधिकारियों को स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने के लिए निर्देशित किया
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा राज्य के 7 जिलों में दो दिवसीय 'रेड' अलर्ट की चेतावनी के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करने के लिए सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों संग स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर बताया कि, ''सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मौसम विभाग द्वारा दो दिवसीय रेड अलर्ट की चेतावनी के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही एक योजना लाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बेघर हुए लोगों को पुनर्वास एवं उनके रोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता खोए हैं, उन बच्चों के लिए शिक्षा का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा।''
औद्योगिक समूहों के नेताओं के साथ चर्चा की :
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमने (दिल्ली में) औद्योगिक समूहों के नेताओं के साथ चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश की इच्छा जताई। हमने राज्य स्तर पर 27 नीतियां बनाई हैं जो उद्योगों के लिए सुविधाजनक हैं। इससे राज्य के अंदर ही युवाओं के लिए रोजगार पैदा होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।