CM धामी ने विधानसभा में UCC 2024 विधेयक किया पेश Raj Express
उत्तराखंड

UCC 2024 : CM धामी ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक किया पेश, विधानसभा स्थगित

Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 : विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर विधायकों द्वारा "वंदे मातरम और जय श्री राम" के नारे लगाए गए।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल विधानसभा में किया पेश।

  • विधायकों ने लगाए वन्दे मातरम और जय श्री राम के नारे।

  • विपक्ष ने की विधेयक पर बहस की मांग।

Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सदन में समान नागरिक संहिता 2024 (Uniform Civil Code Uttarakhand 2024) पेश कर दिया है। विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर विधायकों द्वारा "वंदे मातरम और जय श्री राम" के नारे लगाए गए। सभापति ने सदन को लंच के बाद तक के लिए स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, लंच के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी। विधेयक पेश करने के बाद विपक्ष ने इस पर बहस करने की मांग की।

विधेयक पेश करने के बाद कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सवालों से बचना चाहती है। सरकार यूसीसी पर कुछ छिपा रही है। सरकार सवालों का सामना नहीं कर सकती है इसलिए सरकार जल्दीबाजी कर रही।

वहीं यूसीसी बिल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केपी मौर्य ने कहा, हम इसका स्वागत करते हैं. बीजेपी के तीन मुख्य मुद्दे थे। अयोध्या में रामलला का मंदिर, धारा 370 (जम्मू-कश्मीर) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी)...मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देता हूं।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ है और आज सत्र के दूसरे दिन UCC विधेयक पेश किया गया है। कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों। यूसीसी के संबंध में कानून पारित करने के लिए 5-8 फरवरी तक विधानसभा का चार-दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT