Mussoorie Road Accident : मसूरी- देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत  Raj Express
उत्तराखंड

Mussoorie Road Accident : मसूरी- देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • Mussoorie Road Accident में एक छात्रा की हालत गंभीर।

  • देहरादून कॉलेज स्टूडेंट्स मसूरी आये थे घूमने।

  • लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा।

Mussoorie Road Accident : देहरादून, उत्तराखंड। मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाला बैंड के पास एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। देहरादून आईएमएस कॉलेज (Dehradun IMS College) में पढ़ने वाले चार लड़के और दो लड़कियां घूमने के लिए मसूरी आए थे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि, उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ़्तार में थी अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। Mussoorie Road Accident हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे (Mussoorie Road Accident) में कार में सवार छह स्टूडेंट्स में से मौके पर पांच की मौत हो गई जिसमें एक लड़की और चार लडके शामिल है। वहीं एक लड़की की हालात गंभीर बाते जा रही है, फिलहाल घायल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि, सभी कार में सवार छात्र देहरादून आईएमएस कॉलेज के स्टूडेंट थे। मसूरी घूमने आये थे। देहरादून से लौटते वक्त पहाड़ी की गाड़ी ऊपरी लेन से नीचे वाली सड़क पर आकर उल्टी गिरी। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हुई, बाद में अस्पताल में बाकी दो लोगों ने दम तोड़ दिया। एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल Mussoorie सड़क हादसे (Mussoorie Road Accident) की वजह जानने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक छात्रों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। वहीं अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT