सिलक्यारा टनल से बचाए गए श्रमिकों संग PM मोदी का संवाद  Raj Express
उत्तराखंड

सिलक्यारा टनल से सफलतापूर्वक बचाए गए श्रमिकों संग PM मोदी का संवाद, जानें क्‍या की बातचीत...

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकले

  • PM मोदी ने श्रमिकों से संवाद किया

  • संकट के बाद भी निकल पाए, मेरे लिए खुशी की बात है: PM

उत्तरकाशी, भारत। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर 17 दिन के बचाव अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकल लिए गए है, जिससे खुशनुमा माहौल बना हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा टनल से बचाए गए श्रमिकों से संवाद किया और श्रमिकों को फोन पर बधाई दी।

टेलीफोन पर बातचीत में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- सभी श्रमिकों को बधाई देता हूं, इतने संकट के बाद भी निकल पाए और मेरे लिए तो बहुत ही खुशी की बात है। मैं शब्‍दों में वर्णन भी नहीं कर सकता हूं। ये केदारनाथ बाबा, बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही की सब लोग सकुशल वापस आए।

सबसे बड़ बात है कि, श्रमिकों ने एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा और हिम्मत नहीं हारी। ये बात काबिले तारीफ है। ये मजदूरों और उनके परिवारजनों का पुण्य है कि सभी श्रमिक वापस आए हैं।  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगे मजदूरों ने PM मोदी को बताया कि, अलग-अलग राज्यों का होकर भी हमने एक-दूसरे का ध्यान रखा। उन्हें जो खाना मिलता था वे सभी एक साथ मिलजुल कर खाते थे। अंदर फंसे होने के कारण उनके पास कोई काम नहीं था। इसलिए सभी श्रमिक मॉर्निंग वॉक और योगा किया करते थे। उत्तराखंड सरकार और सीएम पुष्कर धामी का तहे दिल से हम सभी धन्यवाद करते है।

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'' 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT