Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन पर PM मोदी की नजर  Raj Express
उत्तराखंड

Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन पर PM मोदी की नजर- अब फिर CM पुष्‍कर को फोन कर जानकारी ली

CM पुष्कर ने बताया- PM नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए PM मोदी

  • आज फिर PM मोदी ने फोन पर CM पुष्‍कर से बात की

  • श्रमिकों और उनके परिजनों की बातचीत से बढ़े मनोबल की जानकारी दी: CM पुष्‍कर

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों (Uttarakhand Tunnel Accident) बचाने के लिए युद्ध स्तर पर चल रहे बचाव अभियान का आज बुधवार को 11वां दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री हर दिन इस घटना का अपडेट फाेन के जरिए ले रहे है और नजर बनाए हुए है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी ली।

संचालित बचाव कार्यों से अवगत कराया :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली। आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय के साथ संचालित बचाव कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें गत 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति एवं श्रमिकों और उनके परिजनों की बातचीत से बढ़े मनोबल की भी जानकारी दी।

माननीय प्रधानमंत्री जी का इस कठिन परिस्थिति से निपटने हेतु निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जो हम सभी को पूरी ताकत से श्रमिक भाइयों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नित नई उर्जा प्रदान करता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

दरअसल, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में के अंदर से मजदूरों की वीडियो सामने आने के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं, वीडियो में मजदूर सुरक्षित दिखाई दिए। रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्‍यम से सभी मजदूरों तक खाना-पानी लगातार पहुंचाया जा रहा है। तो वहीं, बीती रात मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने 6 इंच चौड़ी ऑल्टरनेटिव लाइफ लाइन पाइप के जरिए टनल में फंसे मजदूरों के लिए वेज पुलाव और मटर पनीर की सब्जी भेजी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT