रिकॉर्ड संख्या में चारधाम व हेमकुण्ड साहिब पहुंच रहे तीर्थयात्री Social Media
उत्तराखंड

रिकॉर्ड संख्या में चारधाम व हेमकुण्ड साहिब पहुंच रहे तीर्थयात्री

उत्तराखंड स्थित चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के साथ हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा व लोकपाल तीर्थ पर इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ है।

News Agency

देहरादून। उत्तराखंड स्थित चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के साथ हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा व लोकपाल तीर्थ पर इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ है। ग्रीष्मकालीन अवधि के लिये कपाट खुलने की तिथि से इन स्थलों पर सोमवार शाम चार बजे तक कुल 25 लाख, 86 हजार 954 दर्शनार्थी आ चुके हैं।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डॉक्टर हरीश गौड़ द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मई से 27 जून शाम तक आठ लाख 66 हजार 184 श्रद्वालु धाम में आ चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि छह मई से 27 जून शाम तक कुल आठ लाख 10 हजार 576 श्रद्वालु आये हैं। इनमें यहां हेलीकॉप्टर से आये 81 हजार 898 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि तीन मई से अभी तक कुल चार लाख 25 हजार 549 और श्री यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि तीन मई से 27 जून तक कुल तीन लाख 29 हजार 425 तीर्थयात्री आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन चारों धामों में आज तक कुल संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 24 लाख 31 हजार 734 हो गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

इसके अलावा, श्री हेमकुण्ड साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 27 जून तक कुल एक लाख 55 हजार 220 हो गई है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुंट यात्रा निरंतर चल रही है। यात्रा मार्ग पर बारिश होने से बद्रीनाथ मार्ग पर लाम बगड़ एवं कुछ स्थानों पर भूस्खलन से आंशिक रूप से यातायात आज प्रभावित रहा। अब यात्रा मार्ग सुचारू हो गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT