हाइलाइट्स
हरिद्वार में ईट भट्टे की दिवार गिरने से 12 मजदूर मलवे में दबे।
घटनास्थल पर डीएम और हरिद्वार एसएसपी मौजूद।
मशीन द्वारा मलवा हटाने का काम किया जा रहा।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात।
Six Died due to Wall Collapse in Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार की जनपद रुड़की में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ईट बनाने वाले भट्टे की दिवार वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। जिसमें लगभग 12 से ज्यादा मजदूर दबे हुए है। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल मौके पर बचाव दल मौजूद है जो लोगों की निकालने का प्रयास कर रहा है। मशीन द्वारा मलवा हटाने का काम किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि, जैसे ही हमें दीवार के ढहने की सूचना मिली, हम बचाव दल को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंच गए। बचाव दल ने मालवा हटाने के लिए मशीन बुलाई जिसके बाद मशीन की मदद से मलबा हटया जा रहा है। जिले के डीएम और हरिद्वार एसएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को रूड़की के जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं। लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वहां पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।