उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप आया  Raj Express
उत्तराखंड

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप आया, लोग तुरंत घर छोड़कर बाहर भागे

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके

  • उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया

  • भूकंप के झटकों के दौरान लोग घर छोड़कर बाहर भागे

उत्तराखंड, भारत। प्राकृतिक की घटना कब कहां हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बीच अब आज सोमवार को सुबह-सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप आया है।

8.35 बजे भूकंप के झटके महसूस :

बताया गया है कि, उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों की घटना आज सुबह लगभग 8.35 बजे के करीब हुई। तो वहीं, भूकंप के झटकों के दौरान लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर की ओर भागे, फिलहाल किसी तरह के नुकसान एवं हताहत की कोई सूचना नहीं है।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भूकंप के पुष्टि की गई। साथ ही जानकारी भी दी ओर बताया कि भूकंप की कितनी तीव्रता थी।

3.0 तीव्रता का आया भूकंप :

भूकंप की घटना के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''आज सुबह लगभग 8:35 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया और भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश से लगे मोरी ब्‍लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था।''

बता दें कि, उत्तराखंड जोन पांच में आता है। उत्‍तरकाशी में कम तीव्रता काे भूकंप कई बार आ चुके है। इससे पहले उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। इसके अलावा 7 अप्रैल 2023 में 3.0 की तीव्रता का भूकंप आया था और भूकंप का केंद्र जिला मुख्‍यालय के नजदीक माण्‍डो गांव के जंगलों में बताया गया था। तो वहीं, उत्‍तराखंड में उत्‍तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्‍वर जिले भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT