RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का उद्घाटन किया Raj Express
उत्तराखंड

Divine Spiritual Festival : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का किया उद्घाटन

Divine Spiritual Festival : तीन दिवसीय कार्यक्रम आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के जूनाखाड़ा आचार्यपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 'श्रीदत्त जयंती' के रूप में आयोजित हो रहा है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का उद्घाटन।

  • विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।

  • संत समागम सहित कई आध्यात्मिक अनुष्ठान होंगे।

Divine Spiritual Festival : हरिद्वार। उत्तराखंड (Uttarakhand) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को श्री हरिहर आश्रम कनखल हरिद्वार में 'दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव' (Divine Spiritual Festival) का उद्घाटन किया है। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) मौजूद रहे। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के जूनाखाड़ा आचार्यपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'श्रीदत्त जयंती' (Shridatt Jayanti) के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

धर्मसभा संत समागम में शामिल होंगे RSS प्रमुख

शुभारंभ के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत श्री पंचदेव यज्ञ के अरणी मंचन और देव पूजन से करेंगे। मोहन भागवत और आचार्यों की उपस्थिति में धर्मसभा संत समागम होगा। शाम को सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्री दत्त आराधना, धर्मसभा और संत समागम सहित कई सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान किये जायेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति :

26 दिसंबर की सुबह धर्मसभा का आयोजन होगा, जिसके बाद विभिन्न सत्रों में कलाकार नीतीश भारद्वाज, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, नृत्यांगना मैत्रेय पहाड़ी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान उप सीएम बृजेश पाठक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राजीव प्रताप रतूड़ी, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. सतपाल सिंह, वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, सांसद राज्यसभा सुधांशु त्रिवेदी, मनोज तिवारी, रवि किशन, संबित पात्रा, दिलीप पाठक आदि मौजूद रहेंगे।

यह होंगे शामिल

महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, आरिफ मुहम्मद खान, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT