नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले हरीश रावत RE
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दिया बयान

नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने बहुत निराश किया।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दिया बयान।

  • कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा- नीतीश कुमार ने बहुत निराश किया।

  • यूसीसी ड्राफ्ट पर भी कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दिया बयान।

ऋषिकेश, उत्तराखंड। बिहार में जेडीयू के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद माना जा रहा है कि, 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का यह मास्टर स्ट्रोक है। राजनीतिक विश्वेषकों का कहना है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी विपक्ष का पत्ता साफ होना तय है। इसी बीच नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कही यह बात:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि, "नीतीश कुमार ने बहुत निराश किया। हमारे गठबंधन में एक बहुत ही अच्छी संभावना थी, उन्होंने अपना मान-सम्मान भी खोया और अपनी आगे की संभावनाएं भी खोई। अब वह केवल मुख्यमंत्री और बीजेपी के पिट्ठू बनकर रह जाएंगे। बीजेपी उनसे निश्चित तौर पर बदला लेगी क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ गठबंधन खड़ा किया और उनके खिलाफ जो कुछ बोला है।"

यूसीसी ड्राफ्ट पर बोले हरीश रावत:

यूसीसी ड्राफ्ट पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस खास मौके पर कहा कि, "पहले तो ड्राफ्ट देखना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने ड्राफ्ट अभी जारी ही नहीं किया। यूसीसी का मतलब है कि, जो सारे देश में लागू हो। जो पारित हो रहा है उसका क्या अर्थ है, जो हमारे विधानसभा के सीमाओं के बाहर लागू ही नहीं होगा। इसे केंद्र सरकार को बनाना चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT