हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के CM योगी आज केदारनाथ और बदरीनाथ पहुंचे
केदारनाथ में CM योगी ने पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल की कामना की
ये तीर्थस्थल आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के भी आधार हैं- CM योगी
उत्तराखण्ड, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को तीर्थ स्थल देवभूमि उत्तराखण्ड में बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन को पहुंचे। यहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर लोक-मंगल की कामना की।
ये तीर्थस्थल आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के भी आधार हैं :
उत्तराखंड के केदारनाथ में देवो के देव महादेव बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत कर कहा, बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ के पवित्र तीर्थों का दर्शन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ...मुझे बहुत आनंद की अनुभूति हुई। ये तीर्थस्थल आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के भी आधार हैं।
केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर में CM योगी ने विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। साथ ही केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने केदारपुरी की योगी को खास भेंट दी।
CM योगी ने किया ट्वीट :
इस दौरान CM योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर कहा- महाद्रिपार्श्वे च तटे रमन्तं सम्पूज्यमानं सततं मुनीन्द्रैः। सुरासुरैर्यक्षमहोरगाद्यैः केदारमीशं शिवमेकमीडे॥ जय श्री केदार! देवभूमि उत्तराखण्ड में आज बाबा श्री केदारनाथ जी के दर्शन-पूजन कर लोक-मंगल की कामना की। जय श्री केदार!
CM योगी ने बदरी विशाल के भी किए दर्शन :
बता दें कि, UP के CM योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने बद्रीनाथ धाम की यात्रा की। शनिवार शाम को शयन आरती में शामिल होने के बाद आज रविवार को सुबह उन्होंने सुंदर नाथ गुफा का दौरा किया और कुछ समय बिताया। इसके बाद योगी ने बदरी विशाल के दर्शन भी किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।