CM पुष्‍कर सिंह धामी Raj Express
उत्तराखंड

आज भारतीय रेलवे नए रूप में हम सबके सामने प्रकट हुई, रेलों की रफ्तार बढ़ गई है: CM पुष्‍कर सिंह धामी

"अमृत भारत स्टेशन योजना" के आयोजित कार्यक्रम में CM पुष्‍कर धामी ने कहा, पहले रेलवे में अव्यवस्थाएं थी लेकिन आज उसका नेटवर्क तेजी से बदल रहा है, वंदे भारत इसका प्रमाण है।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • "अमृत भारत स्टेशन योजना" के आयोजित कार्यक्रम में CM पुष्‍कर धामी

  • आज भारतीय रेलवे नए रूप में हम सबके सामने प्रकट हुई: CM धामी

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्‍होंने अपना संबोधन देते हुए यह बातें भी कहीं।

रेलों की रफ्तार आज बढ़ गई है :

"अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज हर्रावाला, लालकुआं और रुड़की स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम में आए हुए आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है। उनके नेतृत्व में ये भारतीय रेलवे का स्वर्णिम समय है। आज भारतीय रेलवे नए रूप में हम सबके सामने प्रकट हुई है। रेलों की रफ्तार आज बढ़ गई है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद रेलवे ट्रैक का विस्तार हुआ है। उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड में भी कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिन्हें नामुमकिन समझा जाता था। आज पहाड़ों पर रेल पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज ट्रेनों में बायो टॉयलेट का निर्माण हो रहा है :

आगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि, पहले रेलवे में अव्यवस्थाएं थी लेकिन आज उसका नेटवर्क तेजी से बदल रहा है, वंदे भारत इसका प्रमाण है। आज ट्रेनों में बायो टॉयलेट का निर्माण हो रहा है। पहले की सरकारों ने रेलवे पर कभी ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़े-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT