हाइलाइट्स :
देहरादून में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं के लिए शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी
CM पुष्कर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
बेटियों को अच्छी शिक्षा और भविष्य मिले, इसके लिए हम दिन-रात काम कर रहे: CM पुष्कर
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को देहरादून में 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर आयोजित "मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबाेधन में कहा, "मैं आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मुख्य सेवक सदन में पहली बार आए हुए आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करता हूं और भगवती स्वरूप बेटियों को नमन करता हूं। राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटियों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का अवसर है। हमने बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया है। शास्त्रों में भी कहा गया है जहां बालिकाओं की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। बेटियों को अच्छी शिक्षा और भविष्य मिले। इसके लिए हम दिन-रात काम कर रहे हैं। बेटियों के साथ अन्याय करने वालों की न तो समाज में जगह है और न ही देवभूमि में।"
बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने कई योजनाएं शुरू की हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान शुरू किया है। मैंने हाल ही में संपन्न हुए कार्यक्रमों में देखा है कि हमारी मातृशक्ति शानदार उत्पाद तैयार कर रही हैं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ''बेटियों का अपमान, मेरा अपमान है। टिंचरी माई, गौरा देवी, बछेंद्री पाल ऐसे कई नाम है जिन्होंने कई बार उच्चतम शिखरों को छूने का काम किया है। जिन्होंने आत्मसम्मान से जीने की राह दिखाई है। हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है। हमने मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जब तक हम राज्य की एक-एक बेटी को योजनाओं का लाभ नहीं दे देते, हम चुप नहीं बैठेंगे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।