हाइलाइट्स :
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाने की जद्दोजहद तेज
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी स्थलीय निरीक्षण करने सिलक्यारा पहुंचे
CM पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की
Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाने की जद्दोजहद तेज है। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की :
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही घटनास्थल पर कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "सभी विशेषज्ञ एजेंसियां श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का काम कर रही हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी 40 श्रमिकों को बाहर निकाला जाए। हम उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है... अच्छी बात ये है कि उनसे (श्रमिकों से) संपर्क स्थापित हो गया है।"
यह सुरंग निर्माणाधीन थी जो लगभग 4.5 किलोमीटर लंबी होनी थी, जिसमें से मात्र 400 मीटर ही तोड़े जाने के लिए बाकी था। अचानक बीच में मलबा गिरने की वजह से 40 श्रमिक सुरंग के अंदर फंस गए हैं... बचाव का काम तेजी से हो रहा है। रात को उनसे संपर्क भी स्थापित हो गया था। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन, पानी और खाद्य सामग्री भेजी जा रही है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
तो वहीं, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट करमवीर सिंह भंडारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अब तक दस से 15 मीटर की खुदाई हो चुकी है। अंदर जितने भी लोग है वो सभी सुरक्षित हैं, उनके लिए खाने के चिप्स और पानी सी व्यवस्था कर दी गई थी। हमे उम्मीद है कि आज उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। टनल में कुल चालीस लोग फंसे हुए हैं। उनसे बात हो गई है, सभी लोग सुरक्षित हैं। अब तक टनल की शुरुआत से दो सौ मीटर अंदर तक सारा प्लास्टर वगैरह का काम हो रखा है, लेकिन आगे प्लास्टर नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से वो अचानक बैठ नीचे बैठ है। वहां पर जो मशीन लगी हुई है उसकी वजह से मलबा भी ऊपर से नीचे कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।