हाइलाइट्स :
38वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज हस्तानांतरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने किया संबोधित
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में विकसित होगा: CM पुष्कर
उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज हस्तानांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
38वें राष्ट्रीय खेलों का ध्वज हस्तानांतरण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा- 38वें राष्ट्रीय खेलों के ध्वज हस्तांतरण कार्यक्रम मे उपस्थित सभी खिलाड़ियों व महानुभावों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में विकसित होगा तथा आने वाले समय में यह आयोजन प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आज उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अनेक खेलों में हमारे खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं।
इस वर्ष 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 24 पदक प्राप्त किए। मैं सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
आगे उन्होंने कहा कि, ''मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड राज्य के सभी खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में निश्चित रूप से अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे व अग्रणी स्थान प्राप्त करेंगे। आज खेल ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गौरवशाली भारत, वैभवशाली भारत व शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।