देश में चारधाम यात्रा की विशेष मान्यता हैं। इस बार अगले महीने से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा इस साल अपने नए वर्जन के साथ शुरू होगी। इस बार की यात्रा में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए टोकन व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा अब चारधाम यात्रा के लिए अपने व्हाट्सप्प के द्वारा भी पंजीयन करा सकते हैं। बता दें अब तक लगभग ढाई लाख पंजीयन कराये जा चुके हैं।
चारधाम यात्रा में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इस बार टोकन सिस्टम शुरू कर दिया हैं जिसमे यात्रा कर रहे यात्रियों को अब लम्बी- लम्बी लाइनो में लग कर अपने घुटने और पैर नहीं दुखाने पड़ेंगे। दरअसल इस बार उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने टोकन सिस्टम शुरू किया हैं जिसके तहत यात्रा कर रहे यात्रियों को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में मंदिरों के प्रवेश द्वार पर पर्यटन विकास परिषद की ओर से यह टोकन दिए जाएंगे।
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू होने के पहले ही टूर एंड ट्रेवेलस कंपनी ने अपनी ग्राहकी बढ़ाने के लिए नए नए पैतरे आजमा रहे हैं। ऐसे में IRCTC ने भी टूरिस्ट के लिए नए पैकेज शुरू किये हैं जिसके तहत यात्रियों को 11 दिन और 12 रातें बिताने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 21 मई से शुरू होगा, जो 25 जून तक चलेगा। इस चार धाम की यात्रा में आप हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश घूम सकेंगे। इसके लाभार्थी मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट में रवाना होंगे, जो दिल्ली से होते हुए हरिद्वार, बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, जानकी चट्टी , केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी, साेनप्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ से वापस हरिद्वार से दिल्ली और फिर वापस मुंबई आएगी।
बता दें कि, अब चार धाम को यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए और भी सुगम और सुलभ बनाने के लिए उत्तराखंड विकास परिषद ने एक और पहल की हैं। जिसके अंतर्गत चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड विकास परिषद ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है जिस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करने के बाद आप पंजीयन कर सकते हैं व्हाट्सएप नंबर है 8394833833 इसके अलावा चार धाम यात्रा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है नंबर है 0135 1364 वही मोबाइल एप्प touristcareuttarakhand डाउनलोड कर इसके जरिये भी घर बैठे पंजीयन करा सकते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों और श्रद्धालुओं का उत्साह बस देखते ही बन रहा हैं। पंजीयन कराने वाले यूपी, एमपी, राजस्थान और विदेश से भी लोग शामिल हैं। 21 फरवरी से पंजीयन कराना शुरू हो गए थे, जो कि लगभग लगभग 65 दिन तक होंगे।
इस साल की यात्रा में हेलीकॉप्टर कंपनी से eco पर्यटक शुल्क वसूला जायगा, इसके अलावा यात्रियों को ले जाने वाले चार पहिया वाहन से भी वसूल किये जाने वाले पर्यटन शुल्क में संसोधन किया गया हैं। पर्यटन शुल्क को स्थानीय नगर पंचायत वसूल करती हैं।
तब अब
हेलीकॉप्टर- शुल्क नहीं। 1000(रुपये प्रति चक्कर)
बस 100 120(रुपये प्रति वाहन)
टैंपो ट्रेवलर 70 रुपये 100(रुपये प्रति वाहन)
कार, जीप, वेन, सूमो 40 रुपये 60 रुपये(रुपये प्रति वाहन)
दो पहिया वाहन 10 रुपये 10 रुपये(रुपये प्रति वाहन)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।