नीति आयोग की बैठक के बाद उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का बयान Social Media
भारत

नीति आयोग की बैठक के बाद उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक सफलतापूर्वक हुई है। बैठक में हमने प्रमुख रूप से अपनी बात रखी है।

Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज रविवार को नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक हुई, जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इस बीच अब बैठक के बाद उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

नीति आयोग की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई :

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसलिंग बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक सफलतापूर्वक हुई है। बैठक में हमने प्रमुख रूप से अपनी बात रखी है कि हम उत्तराखंड में टनल पार्किंग शुरू कर रहे हैं।"

हमारे राज्य के लिए विकास का मॉडल अलग से बनना चाहिए :

इतना ही नहीं, इस दौरान उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए आगे यह भी बताया कि, ''इससे हमें आने वाले समय में पार्किंग आसानी से प्राप्त होगी और पार्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा कहा है कि, श्रद्धालुओं के आने के कारण हमारी जनसंख्या वास्तविक जनसंख्या से बढ़ जाती है इसलिए हमारे राज्य के लिए विकास का मॉडल अलग से बनना चाहिए।''

बता दें कि, इस दौरान नीति आयोग की आज बैठक में 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर के साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे और इस मौके पर फसल विविधीकरण, शहरी विकास और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। साथ ही बैठक में अलग-अलग राज्यों के CM ने PM के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं।

इसके अलावा नीति आयोग की इस बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने मीटिंग का बहिष्कार किया। तो वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT