भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली का जश्न मनाया और रंग गुलाल संग खूब होली खेली। भारतीय परंपरा के अनुसार सीएम पुष्कर ने अपनी होली की शुरुआत अपनी माँ को गुलाल का तिलक लगाकर शुरू की। इसके बाद सीएम पुष्कर ने खटीमा में स्थानीय लोगों के साथ भी होली मनाई।
माँ को गुलाल का तिलक लगाकर की शुरुआत :
उत्तराखंड के सीएम ने होली के दो दिन पहले ही आज से होली खेला शुरू कर दिया है। सीएम ने भारतीय परम्पराओ को मानते हुए सबसे पहले बुर्जुगों को होली के गुलाल का टीका लगाकर आशीर्वाद लिया और होली की शुरुआत की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा- "मातृ देवो भवःआज नगरा तराई, खटीमा में माताजी को होली का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ का यह वात्सल्यमयी शुभाशीष मुझे समस्त देवभूमिवासियों की सेवा हेतु सदैव एक नई ऊर्जा प्रदान करता है"
उधम सिंह नगर के स्थानीय लोगों के साथ खेली होली :
मिली ख़बर के अनुसार सीएम धामी आज अपनी माँ के साथ होली खेलने के बाद उधम सिंह नगर के खटीमा में रहने वाले स्थानीय लोगो से मिले तथा उनके साथ मिलकर रंग-गुलाल भी उड़ाया।
बता दें, इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी टनकपुर व बनबसा में होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। जहां सीएम धामी ने होली को रंगों का पर्व बताया था। इस मौके पर सीएम धामी ने सदाबहार शहरी आजीविका मिशन कंजाबाग की महिलाओं द्वारा बनाए गए होली हर्बल रंगों का शुभारम्भ किया था। सीएम ने हर्बल रंगों की तारीफ करते हुए कहा था कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।