UP School Reopening : पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली महामारी कोविड-19 को मात देने के लिए भारत में कोरोना की दवाई आ चुकी है और देश केे सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब बंद स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया पर विचार कर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस बीच एक के बाद एक राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार का स्कूल खोलने के लिए फरमान जारी हुआ है।
UP में 16 अगस्त से खुलेंगे कॉलेज:
उत्तर प्रदेश राज्य में भी कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से स्कूल-कॉलेज बंद हैं, कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन अब बंद स्कूल-कॉलेजों को कोरोना नियमों के साथ खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों को किस तारीख से खोलना है, इस बारे में फैसला लिया और स्कूल-कॉलेज खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, यूपी सरकार ने इंटरमीडिएट कॉलेजों को 16 अगस्त से खोलने का आदेश जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खुलेंगे :
तो वहीं, विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खोले जाएंगे। इसके अलावा स्नातक यानी ग्रेजुएशन स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया को आगामी 5 अगस्त से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना नियमों के साथ खोलने के आदेश देते हुए साफ कहा- शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।