कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को योगी सरकार तैयार : स्वतंत्रदेव Social Media
उत्तर प्रदेश

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को योगी सरकार तैयार : स्वतंत्रदेव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से तैयार है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से तैयार है।

श्री सिंह ने यहां सदर विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर आये थे। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशल प्रबंधन और टीम वर्क से कोरोना की दूसरी लहर को कम समय में काबू किया और अब तीसरी लहर से निपटने के लिए उनकी पूरी तैयारी है।

सपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सज्जन है, संस्कारिक है व अनुशासित है ये कभी किसी का उत्पीड़न नही कर सकते। हमारे औरैया के जिलाध्यक्ष को ही देख लो कि वह कितने सज्जन व्यक्ति है। सपा के आरोप मिथ्या व उनकी खिसियाहट के प्रतीक है।

उन्होने कहा कि वह आज कोरोना से दिवंगत हुए पार्टी नेताओं/कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने आए है। उन्होंने रमेश दिवाकर को लोकप्रिय विधायक बताते हुए कहा कि वह आज हमारे बीच नही है उनकी मौत से पार्टी व समाज को हानि हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है मगर पार्टी परिजनों के साथ खड़ी है और परिवार की हमेशा चिंता करेगी। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा उनके साथ मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT