उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार हर माह इन बच्‍चों को देगी 4000 रुपए की सहायता Twitter Video
उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार हर माह इन बच्‍चों को देगी 4000 रुपए की सहायता

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा हेतु UPCM बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों से संवाद एवं किट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग...

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। महामारी कोरोना वायरस एक ऐसे काल के रूप में आया कि, कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया। कई बच्‍चों के माता-पिता की भी कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण उनकी मौत होने से बच्‍चे अनाथ हो गए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों से संवाद एवं किट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया।

योगी सरकार हर माह देगी 4,000 रुपए की सहायता :

इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा ऐलान भी किया है- राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है, उन्हें 18 वर्ष तक 4,000 रुपये हर महीने उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी सरकार ने योजना बनाई है।

गोरखपुर में ऐसे 6 बच्चे हैं, जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं। मैंने आज उन बच्चों और उनके कानूनी अभिभावकों से भेंट की। 174 बच्चों ने अपने परिवार के कमाऊ अभिभावक को खोया है, इन सबके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजना लागू की है।
योगी आदित्यनाथ, UP के CM

कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की :

UP के CM योगी ने आगे ये भी कहा- कोरोना वायरस 100 वर्षों में सबसे बड़ी लड़ाई है। इसमें जागरुकता अहम है। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की और कहा कि, ''कोरोना महामारी का संक्रमण वर्तमान में कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में हमें सतर्क रहना पड़ेगा। सभी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। शारीरिक दूरी बनाए रखें।''

कोरोना टेस्ट से न भागें और अपनी बारी आने पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाएं। कोरोना के खिलाफ युद्ध में यही अहम हथियार है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT