सांसद रवि किशन पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप
कहा - 25 साल पुराना रिश्ता है बेटी और मुझे अपनाए
महिला ने किया 1996 में उनके साथ विवाह करने का दावा
सांसद की अभी तक नहीं आई कोई भी प्रतिक्रिया
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। यूपी की गोरखपुर सीट से वर्तमान सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन पर अपर्णा ठाकुर (Aparna Thakur) की नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी शेनोवा (Shenova) के पिता है और उन दोनों का रिश्ता 25 साल पुराना है। अपर्णा ठाकुर और उनकी बेटी शेनोवा ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता की थी जहां उन्होंने भाजपा संसद रवि किशन पर आरोप लगाए है। आपको बता दें कि, सांसद रवि किशन शादीशुदा है। उनकी पत्नी का नाम प्रीति शुक्ला है जिनसे सांसद ने साल 1993 में शादी की थी। रवि किशन के वर्तमान में 4 बच्चे है।
अपर्णा ठाकुर ने सांसद रवि किशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी मांगें ये है कि रवि किशन अपनी इस बेटी को अपनाए और उसे उसका कानून अधिकार भी मिले जिसके लिए मै अब कोर्ट जाउंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने वाली हूँ। महिला ने आगे दावा किया कि रवि किशन जब सामने मिलते है तो वह शेनोवा को अपनी बेटी मानते है लेकिन दुनिया के सामने नहीं मानते है। महिला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रवि किशन और उनकी 1996 में हुई थी।
अपर्णा ठाकुर ने कहा कि रवि किशन ने अपने दोस्त और परिवार के सामने मेरी मांग पर सिंदूर भरा है और मंगलसूत्र भी पहनाया था जिसकी तस्वीरें मेरे पास है।महिला ने आगे यह भी कहा कि मेरा चुनाव से कोई लेना देना नही है। वह पिछले एक साल से मेरे टच में नही है और 4 साल से अपनी बेटी शेनोवा के टच में भी नही है। वो चुनाव लड़े और जीते लेकिन वो उनका चुनाव है और यह उनकी और मेरी बेटी शेनोवा की जिंदगी है। मैं यही चाहती हूं कि जो भी वह अपनी पहली शादी से हुई 3 बेटियों के लिए करते वही सब वह शेनोवा के लिए भी करे।
रवि किशन की कथित बेटी ने भी अपना बयान दिया है जहां उन्होंने कहा कि मैं जब 15 साल की थी तब मुझे पता चला था की वह मेरे पिता है। वह मेरे जन्मदिन और बाकी कार्यक्रम में आया घर आया करते थे और तब मैं उन्हे चाचा बुलाया करती थी। शेनोवा ने बताया कि वह पहले मिला करते थे लेकिन अब 4 साल से उनकी और रवि किशन की कोई बातचीत नहीं हुई। इस लिए अब मैं मेरी मां के कहने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।