उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू RE
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, कल पेश होगा अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो रहा है और 1 दिसंबर को समाप्त होगा। सत्र के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों की बैठक लेंगे।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू।

  • शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा और सहयोगी दलों की विधायक दल की विधानमंडल दल की बैठक।

  • विधानसभा का शीतकालीन सत्र कई विधेयकों पर हो सकती है चर्चा।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो रहा है और 1 दिसंबर को समाप्त होगा। इस शीतकालीन शत्र की शुरूआत के पहले दिन दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित दी जाएगी। वहीं, चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान विपक्ष जातीय जनगणना, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। वहीं, सरकार की तरफ से बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं, विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में सत्र की रणनीति पर मंथन हो सकता है।

बता दें कि, सरकार की ओर से सदन में करीब छह अध्यादेश को विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा में नवनिर्मित पार्टी ऑफिस में होने विधायकों संग बैठक कर शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे। बताया जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर सरकार को घेरेगी।

सत्र में लागू होंगे ये नियम:

जानकारी के अनुसार, सदन में नेताओं को मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं होगी। सदन में सत्र के दौरान झंडे और बैनर ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले सत्र में स्वीकृत नए नियम और बदलाव इस सत्र से लागू किए जाएंगे। जिन सदस्यों का निधन हो चुका है, उनके लिए पहले दिन सदन में शोक संदेश जारी होगा।

आपको बता दें कि, कल 29 नवंबर को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगी। 29 नवंबर को औपचारिक कार्य में अध्यादेश, अधिसूचना और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही यह बात:

आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, "विपक्ष को चर्चा करने के लिए सदन में भेजा गया है। वे प्रदर्शनकारी बनना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। वे (विपक्ष) मुद्दें नहीं उठाना चाहते और प्रदर्शनकारी बनना चाहते हैं।" वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि, आज शाम को मंत्रिमंडल की बैठक भी है। प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।

वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "अभी बैठक है, उसके बाद सत्र की शुरुआत हो जाएगी। प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT