UP Police Exam के एडमिट कार्ड पर Sunny Leone की फोटो Viral Raj Express
उत्तर प्रदेश

Viral Post : यूपी पुलिस परीक्षा के एडमिट कार्ड पर Sunny Leone की फोटो, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

UP Police Constable Recruitment Exam : पंजीकरण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) की वेबसाइट पर Sunny Leone की तस्वीर के साथ किया गया।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश पुलिस एग्जाम का एडमिट कार्ड हो रहा वायरल।

  • एडमिट कार्ड में लगी Sunny Leone की दो फोटो।

  • UPPRB ने एडमिट कार्ड को बताया Fake

UP Police Constable Recruitment Exam : लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस सनी लियोनी की दो फोटो लगी हुई है। Sunny Leone नाम वाला एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख 17 फरवरी है। पंजीकरण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) की वेबसाइट पर Sunny Leone की तस्वीर के साथ किया गया था। वहीं एडमिट कार्ड के वायरल होते ही कन्नौज पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रवेश पत्र पर परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक परीक्षा केंद्र कन्नौज के श्रीमती सोनेश्री मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज था, जो कन्नौज के तिर्वा तहसिल में है।

सनी लियोनी नाम वाला एडमिट कार्ड Fake

वायरल एडमिट कार्ड पर संज्ञान लेते हुए यूपीपीआरबी ने कहा कि सनी लियोनी नाम वाला एडमिट कार्ड ''फर्जी'' है। यूपीपीआरबी अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा गलत फोटो अपलोड कर दिए गए थे, जिसकी शिकायत मिलने पर भर्ती बोर्ड ने तुरंत खाली फोटो सेक्शन अपलोड कर इन कार्डों को ठीक किया।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दो दिवसीय परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT