उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) की ओर से डॉ. शिवेशानन्द महाराज एवं प्रांत समिति के सदस्य तथा विभाग पालक अधिकारी मोहनलाल ने कुंडा के शेखपुर आशिक में बीच सड़क पर समुदाय विशेष द्वारा आपत्तिजनक गेट बनाए जाने के विरोध में धरने पर बैठे भदरी रियासत कुंडा के बड़े महाराज राजा उदय प्रताप सिंह की मांगों का समर्थन किया है।
डॉ. शिवेशानन्द महाराज ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि देश में रहने वाले सौ करोड़ हिन्दुओ के आस्था और धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। शेखपुर में जो गेट बना हुआ है वह सड़क के बीचो-बीच बने होने के कारण श्रावण मास में बाबा हौदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों के लिये परेशानी का सबब बन रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों को उस गेट के नीचे से जाने में आपत्ति है, क्योंकि हमारी पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निशान ध्वज को कहीं भी झुका कर नहीं ले जाया जा सकता है अत: विश्व हिन्दू परिषद्, शासन प्रशासन से मांग करता है कि तत्काल प्रभाव से सड़क के बीचो-बीच बने इस गेट को हटा दिया जाए। विभाग पालक अधिकारी मोहनलाल जी ने कहा की यदि तत्काल प्रभाव से शासन द्वारा गेट नहीं हटाया जाता है तो संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
आपत्तिजनक गेट को हटाये जाने की मांग को लेकर राजा उदय प्रताप सिंह कल बुधवार को कुन्डा तहसील परिसर में धरना दे रहे है। उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि गेट हटाये जाने के बाद ही वह धरना स्थल से उठेंगे, धरना पर बैठ जाने से जिला प्रशासन के अधिकारी परेशान है और धरना समाप्त कराने का प्रयास कर रहे है। उदय प्रताप सिंह कुंडा क्षेत्र के विधायक उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, जंन सत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।