पेंशन महासम्मेलन हुआ सम्पन्न Raj Express
उत्तर प्रदेश

पेंशन महासम्मेलन हुआ सम्पन्न : लाखों की संख्या में पेंशन विहिन कर्मी हुए शामिल

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश : इस सम्मेलन में लाखों की संख्या में पेंनशन विहिन कर्मचारी शामिल हुए तथा पुरानी पेंनशन की मांग उठायी।

Kundan Shrivastava

हाइलाइट्स :

  • पुरानी पेंशन नहीं बहाल करने वाली सरकारें सत्ता से बाहर होंगी।

  • रेलवे से लाखों कर्मचारी 1 अक्टूबर को नई दिल्ली जाएंगे।

  • आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफामॅ नं. 1 पर पेंशन महासम्मेलन हुआ सम्पन्न। इस सम्मेलन में लाखों की संख्या में पेंनशन विहिन कर्मचारी शामिल हुए तथा पुरानी पेंनशन की मांग उठायी।

पेंशन महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन IREF के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि आज देश में पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सरकारें चुनी जा रही है। यदि केंद्र व राज्य सरकारें पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी तो सरकारें सत्ता से बाहर हो जाएंगी।

पेंशन महासम्मेलन के मुख्य वक्ता फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे FANPSR/NMOPS के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में रेलवे से लाखों कर्मचारी भागीदारी करेंगे।

एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है।

नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार अमीरों का लाभ, गरीबों का विनाश करते हुए पैंसेंजर ट्रेन के किराये को एक्सप्रेस का कर रही है और वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25% तक कटौती कर रही है। आगे डॉ. कमल उसरी ने कहा कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष को आम अवाम की भागीदारी के साथ रोका जाएगा।

पेंशन महासम्मेलन में पूर्वोत्तर रेलवे, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के जोनल संयोजक राकेश कुमार ने गोरखपुर की टीम के पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें गोरखपुर प्रभारी/अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव, प्रचार सचिव, सदस्य घोषित किए गए।

पेंशन महासम्मेलन में सभी कटेरिगल एसोसिएशन के साथ मुख्य रूप से एलरसा जोनल महासचिव विनय शर्मा, शिवपूजन वर्मा, उत्तर रेलवे से ओबीसी पदाधिकारी मोहम्मद अब्दुल हलीम, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस सरंक्षक सुभाष दुबे, कारखाना मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, युवा मोर्चा महासचिव विजय नाथ ठाकुर, विभेष सिंह राजपूत, अन्य साथी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। पेंशन महासम्मेलन का संचालन एलरसा जोनल महासचिव जे एन शाह और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, वाराणसी मंड़ल संयोजक संतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT