रेलवे की नई विज्ञापन नीति के खिलाफ आंदोलन का होगा विस्तार Raj Express
उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh : रेलवे की नई विज्ञापन नीति के खिलाफ आंदोलन का होगा विस्तार

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन और रेलवे बोर्ड के बीच हुए इस मनमाने समझौते का सर्वाधिक नुकसान रेलवे को उठाना पड़ेगा।

Kundan Shrivastava

हाइलाइट्स :

  • सभी जनपदों में पत्रकार साथियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।

  • रेलवे बोर्ड मनमाने तरीके से विज्ञापन नीति में बदलाव कर रहा है।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। रेलवे बोर्ड की नई विज्ञापन नीति के खिलाफ समाचार पत्र मालिकों और पत्रकारों के बीच पनपा आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रयागराज स्थित संगम प्लेस में समाचार पत्रों के मालिकों और पत्रकारों की एक बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जनपदों में पत्रकार साथियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले वायु सेना के एयर शो के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। इसके पहले सांसदों को भी रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पत्रकारों और समाचार मालिकों ने कहा कि रेलवे बोर्ड मनमाने तरीके से विज्ञापन नीति में बदलाव कर रहा है। ऐसे नीतिगत बदलावों के पहले सभी हितधारकों, समाचार पत्रों के मध्य भी चर्चा की जानी चाहिए थी, यह इकतरफा निर्णय से लाखों व्यक्ति बेरोज़गार हो जाएंगे। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन और रेलवे बोर्ड के बीच हुए इस मनमाने समझौते का सर्वाधिक नुकसान रेलवे को उठाना पड़ेगा। सार्वजनिक सूचनाएं कुछ संगठनों तक सिमट कर रह जाएंगी। आमजन भी सूचनाएं न मिलने से परेशान होगा।

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर लघु और मध्यम आकार के सभी समाचार पत्रों के मालिकों को "रोजी-रोटी बचाओ अभियान" से जोड़ा जाएगा। आंदोलन का विस्तार किया जाएगा। बैठक में उमेश श्रीवास्तव, नेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट, ऑथर एंड मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय सिंह, बलराम शुक्ला, परवेज आलम, देवेद्रं त्रिपाठी, अमरदीप चौधरी, कुन्दन श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा सतीश मिश्रा, नागेश मिश्रा राजीव सिंह अरबिंद पान्डेय विनय श्रीवास्तव मृतुजंय कुमार, संजय शर्मा आलोक श्रीवास्तव और शुभम आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT