किसानों ने पीडीए पर लगाया उत्तपीड़न का आरोप Raj Express
उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh : पीडीए कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया किसानों ने पीडीए पर लगाया उत्तपीड़न का आरोप

Kundan Shrivastava

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दी जानकारी।

  • किसानों के आक्रोश देख सम्बधित अधिकारी अपने कार्यालय से गायब हो गए थे।

  • किसानों के आक्रोश देख भारी पुलिस बल प्राधिकरण कार्यालय में तैनात कर दिया।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। आज अचानक भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में हजारो किसान प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित इंदिरा भवन के आठवे तल पर स्थित कार्यालय पहुँच जमकर प्रदर्शन किया नारे बाजी करते किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियो पर उत्तपीड़न का आरोप लगाया। किसानों के आक्रोश देख सम्बधित अधिकारी अपने कार्यालय से गायब हो गए थे। किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सारी स्थिती की जानकारी दी। वहीं किसानों के ट्रैक्टरो के कारण प्राधिकरण कार्यालय के आस पास जाम की स्थिती बनी रही। किसानों के आक्रोश देख भारी पुलिस बल प्राधिकरण कार्यालय में तैनात कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि कहाँ कुंभ 2025 के लिए सड़क चौड़ीकरण के जद में घर से गरीब बेघर हो रहे किसानों का आरोप है कि पीडीए उपाध्यक्ष मनमाने तरीके से काम कर रहे है। विकास के नाम पर प्रयागराज का विनाश किया जा रहा है। संगम नगरी को शमशान बनाया जा रहा है विकास प्राधिकरण शहर से निकल कर ग्रामीणो में नक्शा के नाम पर तथा प्लाटिंग के नाम पर किसानों को प्रताडित किया जा रहा है।

किसानों को सरकार ने छूट दी है कि वह अपनी जमीन को कृषि में या फिर आवासीय में बेच सकता है परन्तु प्राधिकरण किसानों से इस अधिकार को छिन रहा है। आवासीय रजिस्टी बंद होनी चाहिए उन्होने कहाँ कि मांगे नई मानी गई तो प्रायागराज विकास प्राधिकरण की गेट पर यह धरना अनवरत जारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT