मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए Raj Express
उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh : मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलन कर पुराछात्र समारोह कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मुख्य सचिव ने बाॅटनी विभाग के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बाॅटनी विभाग के पुराछात्र समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित।

Kundan Shrivastava

हाइलाइट्स :

  • प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में इसका बहुत महत्व है।

  • अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में हर क्षेत्र में हमारी उपलब्ध्यिां होंगी।

  • आज देश में जिस प्रकार से बदलाव हो रहा है और हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मुख्य सचिव उप्र दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हाॅल में आयोजित बाॅटनी विभाग के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बाॅटनी विभाग के पुराछात्र समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने वनस्पति विज्ञान विषय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में इसका बहुत महत्व है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में हर क्षेत्र में हमारी उपलब्ध्यिां होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह सपना है कि जब हम 2047 में देश की आजादी का 100 वर्ष मनायेंगे, तब हमारा देश विकसित देश होगा। उन्होंने कहा कि जब देश विकसित देश होगा, तो व्यवस्थायें भी विकसित होगी। कहा कि विकास की झलक आज देश में दिखाई भी पड़ रही है। मा. मुख्य सचिव ने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि आज देश में जिस प्रकार से बदलाव हो रहा है और हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश से भी नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगो की संख्या में वृद्धि दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि एक समय हमारे देश में ओलम्पिक गेम्स, एशियाई गेम्स व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने में हम निचले पायदान पर रहते थे, परंतु आज हम अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में काफी तेजी से आगे बढ़े है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चीन में सम्पन्न हुए एशियाई गेम्स में भारत ने 108 मेडल जीते, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हम 200 मेडल या उससे भी अधिक जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश तथा मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में हमारा प्रदेश तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह धरती संतो/विद्वानों की धरती है, जिसने जो ज्ञान दिया है वह ज्ञान आज भी दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि वेदों, सुश्रुत संहिता, चरक संहिता में जिस प्रकार का ज्ञान हजारों साल पहले संतों/ऋषियों ने जो ज्ञान लिखा है, वह आज भी सत्य साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोविड जैसी महामारी ने पूरे विश्व को अस्थिर कर दिया था, तब प्रधानंमत्री जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ा। भारत में इस समय नई-नई चीजें/व्यवस्थायें प्रारम्भ हो गयी, यह देश की ताकत को दिखाता है। कहा कि यह ऋषियों और मुनियों की धरती है, यहां इतना सारा ज्ञान है, केवल उस ज्ञान के आगे अंधकार का एक पर्दा लगा हुआ था, जिससे हम अपनी ताकत को पहचान नहीं पा रहे थे। मुख्य सचिव ने नई शिक्षा नीति के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति भविष्य को ध्यान में रखकर बनायी गयी है, यह आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो लक्ष्य रखा है, वह निश्चित रूप से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का माहौल बदला है। आज प्रदेश में सभी लोग बाहर से आकर अपना काम यहां पर शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हुई। उन्होंने कहा कि टेक्नोलाॅजी का सदुपयोग करके मेले में जो व्यवस्थायें की गयी थी, उससे मेले में आने वाले श्रद्धालु/पर्यटक अपने साथ एक नया अनुभव लेकर यहां का दिव्य दर्शन करके वापस गए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य महाकुम्भ-2025 में 40 करोड़ से अधिक लोगो की व्यवस्था करना है, जिससे कि वे जब यहां से अपना अनुभव लेकर वापस जायें, तो यहां की भव्यता की चर्चा हर जगह हो। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन से 35 लाख करोड़ से ज्यादा के इंवेस्टमेंट के एमेनूज साइन किए जाते है, यह तभी सम्भव हुआ है जब प्रदेश में इंवेस्टर्स को अनुकूल वातावरण मिला। प्रदेश के सभी जनपदों का विकास हो रहा है, उनका कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है, ऐसा वातावरण पूरे देश में बना है। कहा कि व्यवस्थायें वहीं है, जो पहले थी, बस आज इतना परिवर्तन हुआ है कि व्यवस्थाओं को सही तरीके से दृढ़इच्छा शक्ति के साथ लागू किया जा रहा है, जिससे कि देश एवं प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास में सभी लोग अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। प्रयागराज से सभी क्षेत्रों में अनेक महान विभूतियों ने अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि देश से जो नदियां विलुल्प हो रही थी, उनका जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा अमृत सरोवर योजना शुरू की गयी, जो जल संचय के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के लाइफ स्टाईल इंवायरमेंट के बारे में बताया। कहा कि देश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने में सभी लोग अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने बाॅटनी विभाग के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 100 वर्ष से सम्बंधित एलुमिनाई बैलून पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डाॅ. देवाशीष बनर्जी, प्रो. हरबंश कौर केहरी, संजय श्रीवास्तव, डाॅ. शुचित आशीष, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए वीसी अरविंद, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित बाॅटनी विभाग के पुराछात्रों के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT