हाइलाइट्स :
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) पर लखनऊ में आयोजित 'ऐतिहासिक समागम' में CM योगी
आज हम सब समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए: CM योगी
CM ने कहा, PM मोदी की प्रेरणा से बलिदान दिवस को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मान्यता मिली
उत्तर प्रदेश, भारत। धर्म की रक्षा के लिए साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में यूपी के लखनऊ में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर 'ऐतिहासिक समागम' आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए।
इस समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने एकत्रित हुए हैं :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वीर बाल दिवस' (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ में आयोजित 'ऐतिहासिक समागम' के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पीएम मोदी की प्रेरणा और आदेश से गत वर्ष साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली और आज हम सब इस समारोह में अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के दोनों छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मान्यता मिली।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- जो बोले सो निहाल! सत् श्री अकाल! ਜੋ ਬੋਲੇ ਸੋ ਨਿਹਾਲ! ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ! आज लखनऊ में पवित्र 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी' के स्वागत एवं सम्मान के साथ ही उनके समक्ष शीश नवाने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।