Uttar Pradesh All Schools-Colleges Closed till 22 March Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने हेतु यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने 'कोरोना वायरस' के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • कोरोना वायरस को लेकर योगी सरकार का फैसला

  • यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक रहेंगे बंद

  • कोरोना से अब तक UP के 11 पॉजिटव केस

राज एक्सप्रेस। दुनिया के कोने-कोने में घातक 'कोरोना वायरस' का कहर है और सभी इससे परेशान हैं, क्‍योंकि यह खतरनाक वायरस काफी लोगों की जान ले चुका है। अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि, इसके कारण कुछ प्रावधान लागू किए जा रहे हैं। हाल ही में 'कोरोना वायरस' के प्रकोप से बचने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया हैं।

22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद :

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने 'कोरोना वायरस' के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। CM योगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए ये भी कहा कि, जहां परीक्षाएं चल रही हैं, वो स्कूल-कॉलेज परीक्षाओं के बाद बंद किए जाएंगे। 'कोरोना वायरस' पर सीएम योगी ने कहा कि, ''यह बीमारी पैनिक न हो, इसके लिए एपेडमिक एक्ट के तहत कुछ पॉवर डेलीगेट किए हैं, लेकिन महामारी घोषित नहीं किया गया है।''

मास्क की जरूरत नहीं है तो न लगाएं, हम लोगों को जागरूक करें, साथ ही इसकी कालाबाजारी पर रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं।
CM योगी आदित्‍यनाथ

UP में अब तक 11 पॉजिटव केस :

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 11 पॉजिटव केस सामने आ गए हैं, जिनमें से 10 का उपचार दिल्ली व एक का केजीएमयू लखनऊ में इलाज चल रहा है। 11 पॉजिटिव केस में से आगरा के 7, गाजियाबाद के 2 और नोएडा व लखनऊ में 1-1 केस हैं।

CM योगी का ये कहना भी है कि, हम बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं, इसमें बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों से लेकर लोगों तक इससे बचाव के तरीके आदि को देख रहा है। माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग भी पोस्टर लगाने, जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT