UP Weather Update RE
उत्तर प्रदेश

UP Weather Update: यूपी में ठंड के साथ कोहरे का कहर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, रात के समय इन दिनों हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह ही नहीं दोपहर और शाम भी ठंड जारी है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है।

  • उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ गलन भरी ठंड।

  • पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, रात के समय इन दिनों हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह ही नहीं दोपहर और शाम भी ठंड जारी है। उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान लगातार गिर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान नीचे जा चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, कल 23 दिसंबर को मौसम अचानक करवट ले सकता है, राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज 22 दिसंबर को भी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में कोहरा परेशान करेगा, तो वहीं सर्दी ने भी ठिठुरन बढ़ाई हुई है। मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा सर्द मौसम रहा, यहां न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यूपी में आज भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम व छिछला कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसम्बर को मौसम अचानक करवट ले सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, अगले दिन 23 दिसंबर को मौसम करवट ले सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने कल शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश की संभावना:

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर ,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT