UP Weather: एक तरफ जहां, उत्तर भारत समेत उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत समेत यूपी के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत समेत कई राज्यों में हल्की बारीश होने की संभावना गुरुवार को भी जताई है।
मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी यूपी में गुरुवार को ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। बता दें, बीते दिन बुधवार को यूपी के कई अमरोहा (Amroha), आगरा (Agra), बरेली और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) समेत कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलवृष्टि हुई है। हरदोई में सर्वाधिक 19 मिमी और शाहजहांपुर में 10 मिमी बरसात हुई है। वहीं, 26 जनवरी को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी है संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को भी पश्चिमी यूपी के कई जिलो में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। जबकि पूर्वांचल में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने राज्य में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में ओलावृष्टि की वजह से ठंड भी बढ़ सकती है। इसके अलावा फसलों को भी नुकसान हो सकता है। वहीं, बरेली और आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 29 जनवरी के बाद पारे में गिरावट आएगी और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। प्रदेश में बुधवार को सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री इटावा में रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।