लखनऊ। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के प्रति चिंता का इजहार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित लोगों की मदद के लिए शुक्रवार को हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन में इमरजेंसी के हालात बने हुए हैं। ऐसे में सरकार ने उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो अभी यूक्रेन में हैं उन तक सहायता पहुंचाने के लिए इंतजाम किए हैं। विदेश मंत्रालय एवं यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास से तालमेल के लिए प्रदेश सरकार ने राहत आयुक्त एवं राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उत्तर प्रदेश के नागरिकों के स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट करेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश में राज्य कन्ट्रोल रूम (2437) स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री हेल्पलाइन नं-(0522) 1070, मोबाइल नं0-9454441081 तथा ई-मेल आईडी rahat@nic.in है। सरकार ने यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों से अपील की है कि वे विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी का अनुपालन करें।
गौरतलब है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कॉमर्शियल फ्लाइट बन्द हैं। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बन्द है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर संचालित किए जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।