हाइलाइट्स :
CM योगी बुलंदशहर में 'नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन' में सम्मिलित हुए
CM योगी ने 208 करोड़ की 104 योजनाओं का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी वितरित की
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को जनपद बुलंदशहर में 'नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन' में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने ₹632 करोड़ लागत की 256 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का उपहार प्रदान करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी वितरित की। मंच से 208 करोड़ की 104 योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सम्मेलन को संबोधित कर कहा, एक ऐसा भारत जो 'समर्थ' भारत है, 'शक्तिशाली' भारत है, 'स्वावलंबी' भारत है और दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने वाला भारत है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पारुल चौधरी और अन्नू रानी... Asian Games में गोल्ड मेडल लेकर आई हैं। इन दोनों बेटियों ने मातृशक्ति का गौरव एवं देश का सम्मान बढ़ाया है। अपने सामर्थ्य की ताकत का अहसास देश-दुनिया को कराया है। हर परिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। इसमें अभी ₹300 प्रति सिलिंडर की कमी भी की है। हमने भी तय किया है, दीपावली का उपहार...हर उज्ज्वला योजना कनेक्शनधारी को फ्री में रसोई गैस का सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे।
उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख बहनों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.75 लाख शौचालय का बन जाना, यह भी नारी गरिमा का प्रतीक बना है। अपराध/अपराधियों के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। सुरक्षा में जो सेंध लगाएगा उस व्यक्ति को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे...पाताल से ढूंढने की कार्रवाई लगातार चल भी रही है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आगे उन्होंने ये भी कहा कि, अगर सुरक्षा है तो विकास भी आगे बढ़ता है। अगर सुरक्षा है तो निवेश भी आगे बढ़ता है। अगर सुरक्षा है तो रोजगार का सृजन भी होता है। अब बहनों को पंचायत व स्थानीय निकाय की तरह, विधानसभा और लोकसभा में भी एक तिहाई सीटों पर विजयी बनने का एक अवसर प्राप्त होगा।
यूपी की बेटी पारुल चौधरी और अनु रानी ने एशियन गेम्स में दुनिया में यूपी का नाम रोशन किया है। एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पाने वाले यूपी के खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक जीतने वालों को 1.50 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपये पुरस्कार और नौकरी दी जाएगी।
यूपी में जो महिलाओं की सुरक्षा में सेंधमारी करेगा उसे भी पाताल से ढूढ लाएंगे। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा से रामराज स्थापना की शुरुआत होगी। उन्होंने इस दौरान पहले की सरकारों पर हमलावर होते हुए कहा कि यूपी में 2017 से पहले अराजकता था, लेकिन अब दंगाई तख्ती डालकर जान की भीख मांगते नजर आते हैं।
आपके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि शासन को योजनाएं भेजते हैं और डबल इंजन की सरकार सामुहिक रूप से प्रयास करती है और योजना सामने आती है, जिससे उसका लाभ हर एक को मिलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।