उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश की पुलिस को आज गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है, क्योंकि आज उमेश पाल मर्डर केस में 5-5 लाख के ईनामी वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद एनकाउंटर में मारे गए है। असद अहमद के एनकाउंटर के बाद से रिएक्शन का दौर शुरू हुआ, इस दौरान नेताओं के अलावा उमेश पाल की पत्नी जया पाल की प्रतिक्रिया आई है।
उमेश पाल की पत्नी ने CM योगी का कहा धन्यवाद :
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया गया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया।
तो वहीं, उमेश पाल की मां ने कहा, "हम लोग तो पहले से चिल्ला रहे थे कि इनका एनकाउंटर किया जाए, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं थाा, लेकिन हम अब मुख्यमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं। जो भी हुआ है वो कानूनी तौर से हुआ है। आगे भी जो हैं उनके लिए भी प्रशासन काम कर रहा है।"
अपराधियों का युग समाप्त हो गया है :
तो वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मैं STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।
CM नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए :
कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
पुलिस और एसटीएफ अपना काम कर रही ह। हमने पहले भी कहा है कि कानून के आधार पर ठोस कार्रवाई करेंगे, यह कार्रवाई भी संविधान के तहत है। अपराधियों के प्रति बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रहती है। पुलिस के माध्यम से और जानकारी मिलेगी। मुख्यमंत्री जी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है, यह उसकी भी एक मिसाल है।भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थनाथ सिंह
हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। अभी अभी घटना हुई है, जैसे ही पूरा विवरण आएगा उसे साझा करें। कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है, उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।