आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलना शुरू social media
उत्तर प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के गुर्गों पर शिकंजा, एसटीएफ की लखनऊ में छापामारी, प्रयागराज में चला बुलडोजर

मंगलवार देर रात प्रयागराज पुलिस लखनऊ स्थित अतीक अहमद के फ्लैट पर पहुंची। पुलिस ने इस दौरान फ्लैट को सील करते हुए नीचे खड़ी अतीक की दो लग्जरी गाडिय़ों को भी कब्जे में ले लिया।

Author : Shravan Mavai

प्रयागराज, उत्तरप्रदेश। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों पर यूपी की योगी सरकार शिकंजा कसती जा रही है। इसी क्रम में आरोपियों की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में छापामारी तो वहीं प्रयागराज में आरोपियों के अवैध कब्जों को धराशायी करने बुलडोजर उतार दिए हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में हमलावर अरबाज के पुलिस एनकांउटर में मारे जाने और आरोपी सदाकत की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तो वहीं मंगलवार देर रात यूपी एसटीएफ और पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व गनर की हत्या करने के बाद कुछ शूटर्स अतीक के इसी फ्लैट में छुपे थे, हालांकि पुलिस को यहां कोई भी नहीं मिला, इस दौरान फ्लैट के नीचे खड़ी अतीक की दो लग्जरी गाडिय़ों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम मंगलवार सुबह ही बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई और अवैध निर्माण को जमींदोज करने की प्रक्रिया शुरू की दी है।

अतीक अहमद, उसकी पत्नी, दो बेटों, भाई समेत नौ पर केस

दरअसल, बीते दिनों प्रयागराज के धूमनगंज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था। इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अन्य गनर राघवेंद्र का इलाज पीजीआई में चल रहा है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।वहीं इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT