आधी रात हुआ CM योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक Social Media
उत्तर प्रदेश

आधी रात हुआ CM योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, UP सरकार ने जारी किया बयान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ऑफिस का ट्विटर हैंडल देर रात हैक कर लिया गया था। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश की सरकार ने दी है।

Author : Sudha Choubey

उत्तर प्रदेश, भारत। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ऑफिस का ट्विटर हैंडल देर रात हैक कर लिया गया था। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी उत्तर प्रदेश की सरकार ने दी है। इसके बाद करीब 40 मिनट तक इस हैंडल पर हैकरों का कब्जा रहा और रात 1 बजकर 10 मिनट पर अकाउंट फिर से रीस्टोर कर लिया गया।

बता दें कि, हैकर्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया। हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो और बायो को भी बदल दिया था। हैकर ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया था।

सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने की खबर सामने आने के बाद राज्य सरकार की ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में आधी रात को हड़कंप मच गया। जिसके बाद सीएमओ की टीम हरकत में आई. टीम ने ट्विटर अकाउंट को रीस्टोर करने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल अकाउंट को फिर से रीस्टोर कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक, किए गए कई ट्वीट

यूपी सरकार ने जारी किया बयान:

सीएम यूपी सरकार के ऑफिस का हैंडल हैक होने पर यूपी सरकार की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि, "मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था। इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"

जानकारी के लिए बता दें कि, ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह किसी का अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT