जिसने डसा, उसी जहरीले सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक Social Media
उत्तर प्रदेश

जिसने डसा, उसी जहरीले सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक

उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गयी जब सर्पदंश का शिकार हुआ एक युवक उस जहरीले सांप को पकड़े हुये इलाज कराने चिकित्सक के पास पहुंच गया।

News Agency

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गयी जब सर्पदंश का शिकार हुआ एक युवक उस जहरीले सांप को पकड़े हुये इलाज कराने चिकित्सक के पास पहुंच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. आर. पी मिश्रा ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के कैमाहा निवासी 42 वर्षीय किसान को खेत मे काम करते समय एक जहरीले सर्प ने काट लिया जिसके बाद टगपाल (किसान) ने घबराहट दिखाने की बजाय फुर्ती से सांप को पकड़ लिया और प्लास्टिक के एक जार में बंद कर लिया। इसके बाद सर्पदंश का इलाज कराने टगपाल (किसान) जब जिला अस्पताल आया तो उस जार को भी अपने साथ ले आया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे टगपाल (किसान) ने सांप वाला जार जब चिकित्सक की मेज पर रख अपनी समस्या बताई तो मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य मरीज व स्वास्थ्य कर्मी डर कर इधर-उधर खिसक लिए। हालांकि इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने तब अपना दायित्व निभाते हुए पीड़ित टगपाल (किसान) को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई, लेकिन सर्पदंश को काफी समय हो जाने से टगपाल (किसान) की हालत बिगड़ने के कारण उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल द्वारा बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर वन अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंचकर सांप को अपने कब्जे में लिया है और उसे जंगल ले जाकर छोड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT