झांसी की रानी की शौर्यगाथा को विभिन्न माध्यमों से आगे बढ़ाया जाये : योगी आदित्यनाथ Social Media
उत्तर प्रदेश

झांसी की रानी की शौर्यगाथा को विभिन्न माध्यमों से आगे बढ़ाया जाए : योगी आदित्यनाथ

योगी ने यहां स्थित ऐतिहासिक झांसी केकिले में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी से देश दुनिया के सैलानियों को रूबरू कराने लाइट एंड साउंड शो को देखने के बाद यह बात कही।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में शनिवार को बुंदेलखंड के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा को विभिन्न माध्यमों से आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया, जिससे वर्तमान और भावी पीढिय़ां राष्ट्रभक्ति के लिये उनसे प्रेरित हो सकें।

योगी ने यहां स्थित ऐतिहासिक झांसी के किले में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी से देश दुनिया के सैलानियों को रूबरू कराने लाइट एंड साउंड शो को देखने के बाद यह बात कही। उन्होंने झांसी के किले की स्मारिका में लिखा, ''महारानी लक्ष्मीबाई के वीरता, शौर्य और आजादी के महत्वपूर्ण घटनाक्रम को लाइट एंड साउंड के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना सराहनीय कार्य है।

योगी ने इस मौके पर अपने अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा करते हुए कहा, "भारत की आजादी का प्रथम स्वातंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस स्वातंत्र्य समर में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।"

योगी ने ट्विटर पर कहा, ''महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य और आजादी की इन महत्वपूर्ण घटनाओं को 'स्मार्ट सिटी मिशन' में 'लाइट एण्ड साउण्ड शो' के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है।"

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता। इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए।"

गौरतलब है कि योगी शनिवार को दो दिन के बुंदेलखंड दौरे पर आज शाम झांसी पहुंचे। वह रविवार को ललितपुर और मध्य प्रदेश के दतिया भी जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT