एक बार फिर बिगड़े स्वामी प्रसाद मौर्य के बोल Syed Dabeer Hussain - RE
उत्तर प्रदेश

एक बार फिर बिगड़े स्वामी प्रसाद मौर्य के बोल, जानिए कब-कब अपने बयानों से खड़ा कर चुके हैं विवाद?

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बद्रीनाथ मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जितने भी हिंदू धर्म के तीर्थ स्थल बनाए हैं, यह सब बौद्ध मठ पर बने हैं।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। अक्सर अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब हिंदू तीर्थस्थल बद्रीनाथ मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर को लेकर कहा है कि 8वीं शताब्दी तक यहां एक बौद्ध मठ था। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि जितने भी हिंदू धर्म के तीर्थ स्थल बनाए हैं, यह सब बौद्ध मठ पर बने हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी स्वामी के बयानों की कड़ी आलोचना की है। वैसे यह पहले मौका नहीं है जब स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते विवादों में आए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री को कहा मंदबुद्धि

इसी साल जनवरी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को मंदबुद्धि बताते हुए कहा था कि वह दिमाग से दिवालिया है।

रामचरित मानस को बताया बकवास

हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस को लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने रामचरित मानस को बकवास धर्मग्रंथ बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

साधुओं को कहा आतंकी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधु-संतों को कसाई और आतंकवादी तक कह दिया था। दरअसल जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर निशाना साधा था तो साधु-संतों इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इसी को आधार बनाकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधु-संतों की तुलना कसाई और आतंकवादी से की थी।

रेप को कहा हादसा

एक बार मेरठ में एक दलित लड़की के बलात्कार के मामले को हादसा बताकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में आ चुके हैं। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा था कि, ‘हादसे तो कभी-कभी हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं जो अप्रत्याशित हैं, नहीं होनी चाहिए लेकिन हो जाती है।‘

गौरी-गणेश की पूजा बंद हो

स्वामी प्रसाद मौर्य शादियों में गौरी-गणेश की पूजा करने की बात भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था दलितों और पिछड़ों को गुमराह करने और उन्हें गुलाम बनाए रखने के लिए बनाई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT