उत्तर प्रदेश, भारत। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश राज्य दौरे पर है, इसी बीच यहां कानपुर शहर से पथराव की घटना सामने आ रही है। इस दौरान कानपुर के बेकनगंज इलाके में जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों में पथराव होने से बवाल मचा।
अल्पसंख्य समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत :
दरअसल, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी है, इसी को लेकर आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने के ऐलान में दो पक्षों में पथराव हुआ। इस दौरान बवाल को नियंत्रित करने पुलिस पहुंची, तो पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंके। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में बवाल मचा है, वो मिश्रित आबादी वाला इलाका है, इसलिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई। ऐसे में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड फायर एवं लाठीचार्ज किया और लोगों को वहां से हटाया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा पूरे एरिये की घेराबंदी कर दी है, साथ ही संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कानपुर में तनाव का माहौल होने के चलते स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों पर फोर्स मौके पर पहुंची।
भाजपा ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं :
तो वहीं, कानपुर में हुए इस बवाल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नेट के जरिए सरकार पर निशाना साधा और लिखा- भाजपा ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं, अब वे रंग दिखा रहे हैं। कितनी गंभीर बात है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क गई। यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है। आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाएं रखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।