Shahjahanpur Accident Social Media
उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur Accident: बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 24 यात्री घायल और पांच की हालत गंभीर

शाहजहांपुर में शनिवार सुबह रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत हो गई। कई लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आई बड़ी खबर

  • शाहजहांपुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत

  • हादसे में 24 यात्री घायल और पांच की हालत गंभीर

शाहजहांपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, शाहजहांपुर में शनिवार सुबह रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, वहीं, कई लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और लोगों को उठाने में मदद करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में बस में सवार 24 यात्री घायल हुए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से गंभीर 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बता दें, रोडवेज बस मथुरा से लखीमपुर के गौरीफंटा जा रही थी। बस में कुल 32 लोग सवार थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस खुटार थाना क्षेत्र के गुटईया गांव पहुंची। यहां पर ट्रक व बस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार निकल गई।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा:

यात्रियों का इस हादसे पर कहना है कि, घने कोहरे में ट्रक एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस के सामने आ गया और टक्कर हो गई। हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को खुटार सीएचसी भिजवाया। बस के चालक, परिचालक सहित पांच यात्रियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

ये लोग हुए घायल:

इस हादसे में घायल हुए, बस चालक बरेली के कोतवाली क्षेत्र के नवादा मुहल्ला निवासी संजीव शर्मा है। पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी निवासी मोहम्मद उमर, लखीमपुर के मैलानी थाना क्षेत्र के नकहा घाट निवासी नितिन गुप्ता, पुवायां के राजीव नगर निवासी बंशीलाल, खिरिया पाठक निवासी जमील हसन आदि घायल हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT