लखीमपुर में दो सगी बहनों के पेड़ से लटकते मिले शव से फैली सनसनी Social Media
उत्तर प्रदेश

लखीमपुर में दो सगी बहनों के पेड़ से लटकते मिले शव से फैली सनसनी, 4 आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राज्य में दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकते हुए मिली। मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sudha Choubey

लखीमपुर-खीरी, भारत। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राज्य में दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकते हुए मिली। बता दें, लखीमपुर खीरी में दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव मिले हैं। घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र की है। परिजनों का आरोप है कि, बाइक सवार दो युवक उनका अपहरण कर ले गए थे।

इलाके में तनाव का माहौल:

बता दें कि, इस घटना के सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर काफी गुस्से में हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला:

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के तमोलीन पुरवा गांव की है। यहां बीते दिन बुधवार दोपहर को तीन युवकों ने 15 और 17 साल की दो दलित बहनों का उनके घर से अपहरण कर लिया और इसके कुछ देर बाद दोनों बहनों के शव एक पेड़ से लटके मिले। उन्हें उनके दुपट्टों से फांसी दी गई थी। पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर करीब 5:40 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वो मौके पर पहुंची।

उत्तर प्रदेश की आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने इस बारे में कहा कि, "लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में 2 बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले। शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा, जांच जारी है।"

4 आरोपी हिरासत में:

मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस बारे में बात करते हुए लखीमपुर खीरी ASP अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, "मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।"

मृतक लड़कियों की मां ने बातचीत में कही यह बात:

मृतक लड़कियों की मां ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, "बुधवार दोपहर को वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं और फिर किसी काम से वह घर के अंदर चली गईं।"

उन्होंने कहा कि, "तभी तीन युवक उनके घर आए और उनकी बेटियों को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने लगे। उनके अनुसार, दो युवक उनकी बेटियों को घसीटते हुए बाइक तक ले गए, वहीं तीसरे युवक ने बाइक स्टार्ट कर रखी थी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT