UP: पटाखे जलाते वक्‍त लापरवाही से BJP सांसद रीता बहुगुणा की पोती की मौत Social Media
उत्तर प्रदेश

UP: पटाखे जलाते वक्‍त लापरवाही से BJP सांसद रीता बहुगुणा की पोती की मौत

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर छाया मातम, दिवाली की रात उनकी पोती पटाखे से झुलस गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। दिवाली के त्योहार में कही खुशियां तो कहीं मातम छाया रहा, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पटाखे जलाते वक्‍त लापरवाही करने से डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती की मौत हो गई।

दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी बच्‍ची :

दरअसल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची को दिल्ली ले जाया गया था, जहां एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई।

सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक ने बताया- सांसद की पोती किया तीन दिन से अपनी मां के साथ प्रयागराज के पुनप्पा रोड पर अपनी ननिहाल में थी। सोमवार को छत पर बच्चे खेल रहे थे, उस समय वहां कोई बड़ा नहीं था। इस दौरान पटाखे की चिंगारी से किया बुरी तरह घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके 60 प्रतिशत तक जलने की जानकारी दी।

बताया गया है कि, इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी का पूरा परिवार दीपावली के मौके पर प्रयागराज में अपने म्योर रोड स्थित घर पर था। दिवाली के दिन सांसद की बहू रिचा बेटी 'किया' को लेकर पोनप्पा मार्ग स्थित अपने मायके गईं थीं, ननिहाल गई मयंक जोशी की छह वर्ष की बेटी सोमवार को पड़ोस के घर में पटाखे से गंभीर रूप से झुलस गई थी। हालांकि उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। उसका पार्थिव शरीर मिंटो रोड पर सांसद आवास पर लाया गया है। बालिका के पिता मयंक जोशी अभी दिल्ली में हैं। उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें, इससे पहले ये मासूम कोरोना की चपेट में भी आई थी, लेकिन इस वायरस को हराकर जंग जीत ली थी। सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बहू रिचा के साथ पोती किया 9 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद तीनों लोगों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT