प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का छठवां दिन Raj Express
उत्तर प्रदेश

Ram Mandir Update : प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का छठवां दिन, राम मंदिर में मंगल ध्वनि का वादन

Ram Mandir Update : रामलला के विग्रह के दो अंतिम अधिवास अनुष्ठान सुबह मध्याधिवास और संध्या काल में शय्याधिवास अनुष्ठान को किया जाएगा।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में एक दिन शेष।

  • 2 घंटे तक 'मंगल ध्वनि' से गूंजेगा अयोध्या राम मंदिर।

  • 18 राज्यों से मंगाए गए वाद्ययंत्र करेंगे मंगल ध्वनि का वादन।

Ram Mandir Update : अयोध्या, उत्तर प्रदेश। श्री राम जन्मभूमि पर पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में अब एक दिन शेष है। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का रविवार को छटवां दिन है। आज मंदिर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों से मंगाए गए वाद्ययंत्र मंगल ध्वनि का वादन करेंगे। इसके साथ ही आज मंदिर में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य किया जायेगा। रामलला के विग्रह के दो अंतिम अधिवास अनुष्ठान सुबह मध्याधिवास और संध्या काल में शय्याधिवास अनुष्ठान को किया जाएगा।

रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, सुबह मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन होगा। इसके बाद मंदिर में स्थापित मूर्तियों की महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास संपन्न किया जायेगा। जिसके बाद शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी। शास्त्रों में बताया गया है कि अधिवास अनुष्ठान करने से भगवान विग्रह में सभी प्रकार के पवित्र तत्वों को समाहित किया जाता है और भगवान के निवास के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा पूर्ण रूप से योग्य बनाया जाता है।

50 से अधिक वाद्ययंत्र से मंगल ध्वनि का वादन

श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन किया जायेगा। विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक वाद्ययंत्र अयोध्या में सुबह 10 बजे से लगभग 2 घंटे तक 'मंगल ध्वनि' का वादन करेंगे। अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है।

किस राज्य से आया कौन सा वाद्य यंत्र

उत्तर प्रदेश से पखावज, बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, उडीसा से मर्दल,मध्य प्रदेश से सन्तूर, मणिपुर से पुंग, पंजाब से अलगोजा, महाराष्ट्र से सुन्दरी, असम से नगाड़ा, काली, छत्तीसगढ़ से तम्बूरा, दिल्ली से शहनाई, राजस्थान से रावणहत्था, पश्चिम बगाल से श्रीखोल, सरोद, आन्ध्र प्रदेश से घटम, झारखण्ड से सितार, गुजरात से सन्तार, बिहार से पखावज, तमिलनाडु से नागस्वरम्, तविल और मृदंगम्उ और उत्तराखण्ड से हुड़का।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT