हाइलाइट्स :
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे
वृंदावन में स्थित वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्म दिवस का कार्यक्रम
राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं के लिए संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश, भारत। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचे। इस दौरान वे वह वृंदावन में स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया :
दरअसल, हिंदूवादी नेता और वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतंभरा का आज 1 जनवरी को जन्म दिन है। इस मौके पर आयाेजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में छात्राओं के लिए 'संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल' का उद्घाटन किया।
मथुरा में आयोजित षष्ठीपूर्ति महोत्सव में भी जाएंगे दोनों नेता :
इस कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ भगवान दोनों नेता श्री कृष्ण की पावन जन्मभूमि जनपद मथुरा में आयोजित 'षष्ठीपूर्ति महोत्सव' में शामिल होंगे।
बता दें कि, वृंदावन में छात्राओं के लिए 'संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल' काे उद्घाटन कार्यक्र के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले अपने दौरे के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया था कि, ''कल (01 जनवरी), मैं मथुरा में रहूँगा। वहाँ पूज्य दीदी माँ, साध्वी ऋतंभरा जी के तीन दिवसीय षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित होने के साथ-साथ बालिकाओं के लिए बने सैनिक स्कूल के उद्घाटन का भी साक्षी बनूँगा।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।