रायबरेली : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Social Media
उत्तर प्रदेश

रायबरेली : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में रविवार सुबह डम्फर और बैलेरो गाड़ियों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

News Agency

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में रविवार सुबह डम्फर और बैलेरो गाड़ियों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से आज रविवार को मिली जानकारी के अनुसार आज भोर में करीब साढ़े चार बजे बछरांवा इलाके के महराजगंज और गुरुबख्शगंज रोड पर नन्दा खेड़ा गांव में एक डम्फर और बुलेरो गाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। बताया गया कि इस हादसे में बुलेरो चालक व सवार समेत अनुग्रह प्रताप, राजेन्द्र सिंह और गप्पू की मौत हो गयी। बोलेरो गाड़ी राजेन्द्र सिंह चला रहा था। गंभीर रूप से घायल होने वाले राजकुमार सिंह और सुरेश अग्रहरि है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। यह सभी लोग फतेहपुर के रहनेवाले थे और लखीमपुर खीरी से एक तिलक समारोह में शामिल होकर वापस फतेहपुर जा रहे थे तथा डम्फर बाँदा जिले का बताया गया है। पुलिस के अनुसार डम्फर चालक बच कर भाग गया है। पुलिस ने इस मामले में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही डम्फर चालक भी पकड़ा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT