अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू मिलने से हड़कंप Social Media
उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू मिलने से हड़कंप- बेहद चौंकाने वाला है मामला

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला है, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्‍योंकि मामला बेहद चौंकाने वाला है...

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक अहमद तथा अशरफ की हत्या के बाद सनसनीखेज गतिविधियाें का दौर जारी है। इस बीच अब आज सोमवार को यह खबर सामने आई है कि, प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है।

पूरा दफ्तर का सामान अस्त-व्यस्त :

दरअसल, अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके दफ्तर में इस तरह से खून के धब्बे देखे जाने और पूरा दफ्तर अस्त-व्यस्त होना बेहद चौंकाने वाला मामला है। इस दौरान जब पुलिस अतीक के दफ्तर पहुंची और खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर देखें गए। साथ ही किचन में रखा सामान बिखरा पड़ा एवं हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े हुए देखे गए। इसके अलावा एक कमरे में सोफा है, जिस पर महिला के कपड़े पड़े, वो भी उसमें भी खूब के धब्बे लगे है। हालांकि, मामला रहस्यमय बना हुआ है, क्‍योंकि इस दौरान न तो कोई घायल मिला, न ही किसी का शव मिला है।

आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के)चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, ACP, प्रयागराज

पुलिस प्रशासन में हड़कंप :

इस खबर के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मौके पर मौजूद खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा पुलिस टीम के साथ छानबीन में जुटे हुए है। पुलिस दफ्तर की तलाशी लेते हुए सबूत इकट्ठे कर रही है। बेहद चौंकाने वाला यह मामला सामने आने के बाद अब सवाल उठता ही है कि, आखिर यहां हुआ क्‍या, या तो किसी की हत्‍या की गई है या फिर कोई अनहोनी हुई है। फिलहाल अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इतना ही नहीं अब इस मामले को लेकर एक सवाल यह भी उठ रहा है कि, पुलिस ने आखिर इस हाई प्रोफाइल केस में इस दफ्तर की निगरानी क्यों नहीं की और क्‍यों इसे सील नहीं किया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT