अयोध्या में PM मोदी Social Media
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में PM मोदी ने रामलला के दर्शन कर राम मंदिर निर्माण स्थल का अवलोकन एवं निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली समारोह में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे, यहां उन्‍होंने रामलला के दर्शन व पूजा अर्चना कर राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिवाली पर राम की नगरी अयोध्या राममय

  • दीपोत्सव समारोह में हिस्सा लेने अयोध्‍या पहुंचे PM मोदी

  • अयोध्‍या में रामलला के किए दर्शन व की पूजा अर्चना

  • PM ने CM योगी के साथ राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया

अयोध्या। दिवाली के अवसर पर राम की नगरी अयोध्या राममय हो गई है और आज यहां दीपोत्सव की अद्भुत छटा बिखरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को दिवाली पर आयोजित किए गए दीपोत्सव समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे, जहां इस पवित्र शहर में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

PM मोदी ने रामलला के दर्शन किए :

उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या पहुचंने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की। रामलला की आरती उतारी और उन्हें प्रणाम किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया :

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्‍होंने राम मंदिर के नक्शे को देखा और इसकी जानकारी ली। तो वहीं, PM नरेंद्र मोदी को जानकारी देने के लिए एक गैलरी का निर्माण किया गया था, इसी के जरिए उन्हें जानकारी दी गई।

बता दें कि, अयोध्या का छठा दीपोत्सव इस बार नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और यह पहला मौका है, जब देश प्रधानमंत्री मोदी इसके साक्षी बन रहे है। इस बार 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है, जिसमें कई देशों के राजदूतों के साथ 10 हजार लोग इसके गवाह बनेंगे। राजतिलक के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी। श्रीराम की स्तुति गूंजेगी। इस विशेष समारोह के चलते रामकथा पार्क को राजभवन की तरह सजाया गया है। यहां पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर से माता सीता व तीनों भाइयों के साथ भगवान श्रीराम उतरेंगें, इसके बाद श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में उनका राजतिलक कर आरती उतारेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT